शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

महान बहुजन वीरांगना उदादेवी पासी



उदादेवी पासी 
"हेट्स ऑफ ब्लैक टाइग्रेस.....
उदा देवी पासी की अद्भुत और स्तब्ध कर देने वाली वीरता से अभिभूत होकर जनरल कॉल्विन केम्बैल ने अपना हेट उतार कर उनके सम्मान में श्रद्धांजलि देते हुए ये शब्द कहे थे।"
आज महान बहुजन वीरांगना उदा देवी पासी का शहीदी दिवस है.....💐
सिर्फ़ अछूत जाति की होने की वजह से इतिहास में उदा देवी पासी को यथोचित स्थान नहीं मिला। सवर्णों का लिखा हुआ इतिहास भी जातिवादी है..... जो सिर्फ सवर्णों को नायक-नायिका बताता है।
उदा देवी पासी भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा देने वाली महान वीरांगना है। लखनऊ के उजिरियांव गांव की ऊदा देवी पासी जाति से थी जिसे अछूत माना जाता था। उदा देवी बचपन से ही अन्याय और अस्पृश्यता के प्रतिरोध में अपने जुझारू स्वभाव के लिए जानी जाती थी। उनका पति मक्का पासी अवध के नवाब वाजिद अली शाह की पलटन में एक सैनिक था। उदा देवी अवध के नवाब वाज़िद अली शाह के महिला दस्ते की सदस्य थी। उन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सिपाहियों की ओर से युद्ध में भाग लिया था। अपने पति की शहादत हो जाने के बाद भी उन्होंने विलाप करने की बजाय अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ने का मार्ग चुना। लड़ाई के दौरान वें पुरुषों के वस्त्र धारण कर बंदूक-गोले-बारूद के साथ एक पेड़ पर चढ़ गई, उन्होंने ब्रिटिश सैनिकों को जब तक लखनऊ के सिकंदर बाग में प्रवेश नहीं करने दिया जब तक की उनके पास गोला-बारूद ख़त्म नहीं हो गया। 16 नवंबर 1857 को उन्होंने 36 ब्रिटिश सैनिकों को मौत के घाट उतारा। जब वें पेड़ से उतर रहीं थी तब उनका पूरा शरीर गोलियों से छलनी कर दिया गया। उनकी अद्भुत वीरता को देखते हुए ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे कैम्पेबल ने भी अपना हेट उतारकर झुके सिर के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।
इंग्लैंड के प्रसिद्ध हिस्टोरियन क्रिस्टोफर हिब्बाट ने अपनी बुक 'The Great Mutiny India,1857 में इस घटना का बहुत बारीकी से विवरण दिया है। उस समय 'लंदन टाइम्स' ने भी एक स्त्री द्वारा इतनी दिलेरी से लड़ने और ब्रिटिश सेना को नुकसान पहुंचाने की ख़बर छापी थी। उन दिनों उदा देवी कई दिनों तक अख़बारों में छाई रहीं।
एक मुस्लिम शासक बिना जाति भेद किए दलित महिला को सैनिक बना सकता है पर हिंदू सवर्ण नाम लेने से तक छुआ-छूत करता है। दलितों ने स्वतंत्रता दिलाने में क्या योगदान दिया है, कौन हमारे योद्धा हैं, सब पन्ने इतिहास से हटा दिए गए हैं .........हमारी सांस्कृतिक पूँजी को एक साज़िश के तहत मिटा दिया गया है। इतिहास दोबारा लिखा जाए तो हज़ार परतें मिल जाएंगी हमारे लोगों की।
महान वीरांगना उदा देवी पासी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि.....🙏💐
#WeAreBecauseTheyWere
#BahujanPride

महान बहुजन वीरांगना उदादेवी पासी

उदादेवी पासी  "हेट्स ऑफ ब्लैक टाइग्रेस..... उदा देवी पासी की अद्भुत और स्तब्ध कर देने वाली वीरता से अभिभूत होकर ज...